• होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने की वोट करने की अपील

जयपुर: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर आज मतदान हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले […]

Rajasthan Election 2023
  • November 25, 2023 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर आज मतदान हो रहा है. भाजपा और कांग्रेस नेता अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी ढेरों शुभकामनाएं।

गृहमंत्री अमित शाह ने की वोटिंग की अपील

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने भी मतदाताओं सेे वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वीरभूमि राजस्थान के जन-जन की आकांक्षाओं को सिर्फ एक भ्रष्टाचार मुक्त मजबूत सरकार ही पूरा कर सकती है. राजस्थान के सभी मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका एक वोट प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, तुष्टीकरण मुक्त शासन और युवाओं का भविष्य सुनिश्चित करेगा।

वोटिंग के लिए लगाए गए एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग करवाने के लिए 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें राजस्थान पुलिस के 70 हजार से अधिक जवान,18 हजार होमगार्ड, 2 हजार बॉर्डर होमगार्ड, अन्य राज्यों के 15 हजार होमगार्ड के साथ आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन