जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा खूब जोर लगा रही है. इस कड़ी में बसपा ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें 26 लोगों के नाम है. इस लिस्ट में बसपा ने सिरोही से सुरेश कुमार का नाम काटकर अब उनके स्थान पर मूलाराम परमार को उम्मीदवार बनाया है। किसको […]
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा खूब जोर लगा रही है. इस कड़ी में बसपा ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है जिसमें 26 लोगों के नाम है. इस लिस्ट में बसपा ने सिरोही से सुरेश कुमार का नाम काटकर अब उनके स्थान पर मूलाराम परमार को उम्मीदवार बनाया है।
बसपा ने पीली बंगा से प्रेमनाथ सपेरा, अलवर शहर से नेहा शर्मा, रामगढ़ से दीवान चंद, तिजारा से हेमकरण, कठूमर से दिनेश बैरवा, अलव ग्रामीण से जगदीश मेहरा, लालसोट से वदारका प्रसाद मीणा, झुंझुनी से महेंद्र सिंह चाहर, सिकराय से अशोक बैरवा, सिरोही से मूलारााम परमार, थानागाजी से बनवारी लाल शर्मा, नवलगढ़ से गुलाब नबी, जहाजपुर से भारती ठाकुर, चाकसू से अनुज बैरवा, श्रीमाधोपुर से सीता देवी, बस्सी से मगनलाल मीणा, राजगढ लक्ष्मणगढ़ से धर्मसिंह धानका, संगरिया से विजय किलानिया, नोहर से रामप्रसाद मेहरड़ा, बसेड़ी से दौलत राम जाटव, आदर्शनगर से हसन रजा, राजाखेड़ा से धर्मपाल सिंह जादौन, चौमू से कैलाश राज सैनी, शाहपुरा से तुलसीदास चिंतामणी, जमरामगढ़ से गोपीराम मीणा, झोटवाड़ा से अशोक शर्मा को टिकट दिया है।
230 सीटों वाले राजस्थान की 155 विधानसभा सीटों पर बसपा ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का कहना है कि बसपा राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 6 सीटें जीती थी. हालांकि सभी विधायकों ने बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन