September 17, 2024
  • होम
  • Rajasthan Election: दशहरा के आसपास आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, जानें कहां फंस रहा पेच?

Rajasthan Election: दशहरा के आसपास आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, जानें कहां फंस रहा पेच?

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 17, 2023, 8:26 am IST

जयपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चार राज्यों में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर चुकी है। राजस्थान जहां कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, अभी तक कांग्रेस ने टिकटों का ऐलान नहीं किया है। राजस्थान को लेकर कांग्रेस पार्टी बिल्कुल फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाएगी, वहीं जिनके खिलाफ जनता से पॉजिटिव फीडबैक नहीं है, उन्हें लेकर पार्टी कोई कड़ा फैसला लेगी।

कई विधायकों का कटेगा टिकट

खबरों के मुताबिक, राजस्थान को लेकर जहां कांग्रेस पार्टी 15-25 विधायकों के टिकट काट सकती है, वहीं दूसरी तरफ तीन से चार मंत्रियों पर भी गाज गिर सकती है। बता दें कि पार्टी यह फैसला अभी तक हुए विभिन्न सर्वे के फीडबैक के आधार पर ले रही है। दरअसल, कांग्रेस राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को बदलना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी बिल्कुल रिस्क नहीं लेना चाहती।

कब होगा टिकट का ऐलान?

राजस्थान के टिकट को लेकर बुधवार यानी 18 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, इस मीटिंग में टिकटों पर अंतिम मुहर लगेगी। इस बैठक के लिए सीएम गहलोत भी मंगलवार की देर शाम दिल्ली पहुंचेंगे। खबरों के मुताबिक, टिकट फाइनल होने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान दशहरा के आसपास हो सकता है। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस किसी भी जल्दबाजी में नहीं है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन