जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच सभी दलों में टिकट को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। सचिन पायलट […]
जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच सभी दलों में टिकट को लेकर बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा।
सचिन पायलट ने टोंक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्य रूप से राजस्थान में चुनाव दो पार्टियों–बीजेपी और कांग्रेस के बीच में होता है। उन्होंने कहा कि बाकी छोटे दल पहले भी चुनाव लड़ते आए हैं, आज भी चुनाव लड़ेंगे और शायद भविष्य में भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में होगा। सचिन ने आगे कहा कि साढ़े चार साल तक बीजेपी का जो रवैया मैंने देखा है, उससे साफ है कि वह बिल्कुल आराम की नींद सो रही थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता की आवाज बनने का प्रयास भी नहीं किया। सचिन पायलट ने कहा कि जनता भी समझ रही है कि अब चुनाव करीब है इसलिए बीजेपी की ओर से आक्रोश यात्रा, परिवर्तन यात्रा, संकल्प यात्रा जैसी यात्राएं निकाली जा रही हैं लेकिन जनहित की कोई भी बात नहीं कर रहा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने नोटबंदी, जीएसटी, काला धन मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने बहुत सारे वादे किए। स्वच्छ इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, मेड इन इंडिया, लेकिन जमान पर वे नहीं उतर पाए और आज देश का किसान परेशान हैं, नौजवान चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए जनता परिवर्तन चाहती है और परिवर्तन की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन चार राज्यों में जो चुनाव होंगे वहां पर बीजेपी निश्चित रूप से हारेगी और 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत निर्णायक होगा।