जयपुर: राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। प्रदेश में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चीफ हनुमान बेनीवाल इन दिनों चुनावी यात्रा पर निकले हुए हैं। उनके संकल्प यात्रा के रथ ने सोमवार रात 11:00 बजे जोधपुर में प्रवेश किया।रथ का हर क्षेत्र में जोरदार स्वागत हो रहा है। उनके स्वागत में जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में क्रेन और जेसीबी लगाकर फूल बरसाए गए।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सेे सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया कि राजस्थान में वह सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 70 सीटों पर हमारी जीत होगी। उपचुनाव का जिक्र करते हुए बेनीवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दूसरे नंबर पर रही और दो जगह भाजपा की जमानत जब्त हुई है।
उन्होंने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार बचाई है यह दोनों ही मिले हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं 15 साल से लड़ाई करते हुए यह बात कह रहा हूं। हनुमान ने कहा कि एक बार वसुंधरा राजे एक बार अशोक गहलोत , बस यही खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस खेल को हम नहीं चलने देंगे।
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है वह डर गए हैं या कोई न कोई ऐसी अंदरूनी बात होगी मुझे नहीं पता, लेकिन वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं।
उन्होंने कहा कि पहले सचिन पायलट कहते थे कि वह अलग दल बनाकर लड़ेंगे लेकिन अब उनमें दम नहीं रहा। अब वह अशोक गहलोत की छतरी के नीचे चले गए। उन्होंने आगे कहा कि अब मुझे नहीं लगता की सचिन पायलट कुछ कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि क्या पता भाजपा के लोगों को फायदा दिलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…