September 8, 2024
  • होम
  • Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की सात गारंटियों को गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया खोखली, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की सात गारंटियों को गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया खोखली, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 28, 2023, 8:59 am IST

जयपुुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल कई तरह की घोषणाएं कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत अपनी योजनाओं और नई गारंटियों के दम पर सरकार में वापसी करने का दावा कर रहे हैं। उस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत की 7 गारंटियों को कांग्रेस के 7 झूठ करार दिया है। शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अभी तक पुरानी घोषणाएं ही पूरी नहीं की। अब फिर खोखली गारंटी दे रही है।

गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा कि गहलोत सरकार ने चार वर्ष पहले आठवीं, दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने का ऐला किया था, वह घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि लगभग 93 हजार विद्यार्थी आज भी लैपटॉप का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने पहले भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख के बीमा कवर की बात कही है, लेकिन आज तक एक भी व्यक्ति को 25 लाख की चिकित्सा सहायता नहीं मिली है।

पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिला

पुरानी पेंशन योजना की गारंटी पर शेखावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की समीक्षा के लिए समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी, लेकिन इसके क्रियान्वयन में खामियां हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करते समय जिस महिला कर्मचारी राजकुमारी जैन को ओपीएस का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया था, उसको ही अबतक इसका लाभ नहीं मिला।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन