नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 43 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में देखिए किस सीट से किसे टिकट दिया गया है…
गहलोत सरकार में मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य को सोजत से मैदान में उतारा गया है। सोजत से 2013 में निरंजन आर्य की पत्नी संजीता आर्य भी मैदान में थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गई थीं। बता दें कि पूर्व सांसद और सीडब्लूसी के अस्थाई सदस्य रह चुके रघुवीर मीणा को भी टिकट दिया गया है। बता दें कि निर्दलीय विधायक रहे लक्ष्मण मीणा को बस्सी से, बाबू लाल नागर को दूदू से, ओम प्रकाश हुडला को महुआ से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
सिरोही से संयम लोढ़ा भी निर्दलीय विधायक थे। बता दें कि इनको एक दिन पहले कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी। बता दें कि यह सभी गहलोत के समर्थक हैं। बता दें कि जिन निर्दलीय विधायकों को टिकट दिया गया है। उन सभी ने 2018 में सचिन पायलट के समर्थकों को हराया था। यानी इस लिस्ट में पायलट सनर्थकों के टिकट काटे हैं।
इससे पहले कांग्रेस ने 33 उम्मीदवारों की छोटी मगर, मजबूत लिस्ट जारी की थी। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित वर्तमान मंत्रियों और विधायकों को भी टिकट दिया गया था।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…