Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan: मटकी से पानी पीने गया दलित छात्र, शिक्षक ने बरसाए लात-घूंसे

Rajasthan: मटकी से पानी पीने गया दलित छात्र, शिक्षक ने बरसाए लात-घूंसे

जयपुर: राजस्थान से एक बार फिर दलित छात्र के साथ बदसलूकी करने और मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र द्वारा मटकी से पानी पीने पर टीचर ने उसपर लात घूंसों की बरसात कर दी. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज़ कर ली है जिसके आधार पर आरोपी […]

Advertisement
Rajasthan: मटकी से पानी पीने गया दलित छात्र, शिक्षक ने बरसाए लात-घूंसे
  • July 7, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान से एक बार फिर दलित छात्र के साथ बदसलूकी करने और मारपीट का मामला सामने आया है. जहां एक छात्र द्वारा मटकी से पानी पीने पर टीचर ने उसपर लात घूंसों की बरसात कर दी. पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज़ कर ली है जिसके आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया गया है.

प्राइवेट पार्ट पर भी मारी लात

ये पूरी घटना 3 जुलाई की है जो बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के नेतराड गांव से सामने आई है. पीड़ित छात्र गांव के हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूल की 12वीं कक्षा में पढता है. छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि जब 3 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था तो उसने स्कूल में रखे एक मटके से पानी पी लिया था. इसपर स्कूल के टीचर डूंगरा राम का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और शिक्षक ने छात्र को बुलाकर उसपर खूब लात-घूंसे बरसाए. पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी टीचर ने उनके बेटे के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी है. इतना ही नहीं पीड़ित छात्र की हालत इतनी ख़राब हो गई कि स्कूल के बच्चों ने उसे घर तक छोड़ा.

टीचर ने खारिज किए आरोप

जब अगले दिन उनके बेटे को दर्द होने लगा तो उसने पहले भाई और फिर घर के बाकी सदस्यों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस के पास जाकर पूरा मामला दर्ज़ किया गया. ये पूरा मामला सोमवार का है जिसे लेकर टीचर का कहना है कि उन्होंने छात्र को केवल सुबह की प्रार्थना के समय लाइन में लगने के लिए कहा था. इसके अलावा उनकी और बच्चे के बीच कोई मारपीट नहीं हुई. टीचर ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की बात से भी इंकार किया गया. शिक्षक का आरोप है कि उसे गांव की राजनीति या किसी अन्य कारण से परेशान करने के लिए ये पूरा मामला दर्ज़ करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि स्टूडेंट का मेडिकल करवाया गया है. आरोपी टीचर के खिलाफ जांच जारी है.

 

Advertisement