जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ते हुए देखा जा रहा है। बीते दिन इस साल का सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 882 ने एक्टिव केसों की पुष्टि हुई है। जयपुर में सबसे ज्यादा केस राज्य में मौसम बदलाव के चलते जहां मौसमी […]
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ते हुए देखा जा रहा है। बीते दिन इस साल का सबसे ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किए गए। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 882 ने एक्टिव केसों की पुष्टि हुई है।
राज्य में मौसम बदलाव के चलते जहां मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने भी स्वास्थ्य महकमों को चिंता में डाल दिया है। राज्य में कोरोना के ताजा आंकड़ा पेश किया गया जिसने चिकित्सा विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि प्रदेश में बीते दिन कोरोना के सबसे ज्यादा इस साल के केस दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 882 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा कोरोना मामलों की संख्या जयपुर में दर्ज किए गए हैं, जिनकी संख्या 273 है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पेश किए गए ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 145 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अगर बात एक्टिव केसों की संख्या की करें, तो यह 5 हजार पार चली गई है। अब राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5,036 हो गई हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना से हुई मौतों की कुल संख्या अब 9,593 हो गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,069 हो गई। इन 32 मामलों में उन चार लोगों के नाम भी शामिल हैं, जिनका संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में डाले हैं। देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,17,508 पर पहुंच गई है, जो कुल कोरोना मामलों का 0.27 फीसदी है। बता दें कि बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 647 की वृद्धि दर्ज की गई।
India Corona Update: देश में कम नहीं हो रहे कोरोना मामले, एक दिन में 14,000 नए एक्टिव केस, 32 की मौत