जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना मामलों के ने रिपोर्ट पेश किए गए। इन आंकड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 191 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3 गंभीर मरीजों की […]
जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना मामलों के ने रिपोर्ट पेश किए गए। इन आंकड़ो के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 191 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3 गंभीर मरीजों की मौत हुई।
राजस्थान कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि यहां पर मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं 191 नये एक्टिव केस सामने आये हैं। जयपुर, सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक-एक गंभीर मरीज की मौत हो हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से कुल 9,596 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 191 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले हैं। नए एक्टिव केस मिलने से राज्य में अब तक संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 13,02,114 पहुंच गई है। वहीं इस समय इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या 4,131 हो गई है। राज्य में मिले 191 नए मरीजों में 75 जयपुर में, 27 उदयपुर में, 24 प्रतापगढ़ में 13 अलवर में और 11 जोधपुर के शामिल हैं।
देश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है, दरअसल वायरस के संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी देखी गई है। जहां बीते हफ्ते तक हर लोग लगभग 14-15 हज़ार नए एक्टिव केस सामने आ रहे थे। वहीं अब ये आंकड़ा संख्या 10 हज़ार से नीचे आ गया है। भारत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 9,062 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 36 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1,05,058 हो गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
India Corona Update: कोरोना के नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे मिले 9062 एक्टिव केस, 36 की मौत