राजस्थान कांग्रेस के नेता अब दूसरे राज्यों में दिखाएंगे शक्ति, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में मिली ये जिम्मेदारी

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं, यहां के कांग्रेस नेताओं को अब चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भेजा गया है. दिग्गज नेताओं के साथ-साथ विधायकों को भी प्रचार में शामिल किया गया है. ये वो विधायक हैं जो अपने क्षेत्र में मजबूत है. इन्हे राज्यों में जातिगत आधार पर […]

Advertisement
राजस्थान कांग्रेस के नेता अब दूसरे राज्यों में दिखाएंगे शक्ति, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली में मिली ये जिम्मेदारी

Deonandan Mandal

  • May 13, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं, यहां के कांग्रेस नेताओं को अब चुनाव प्रचार के लिए दूसरे राज्यों में भेजा गया है. दिग्गज नेताओं के साथ-साथ विधायकों को भी प्रचार में शामिल किया गया है. ये वो विधायक हैं जो अपने क्षेत्र में मजबूत है. इन्हे राज्यों में जातिगत आधार पर लगाया गया है. वहीं कांग्रेस ने इन नेताओं को इनके अनुकूल राज्यों में ड्यूटी दी है.

दिल्ली में इन्हें दी गई है जिम्मेदारी

दिल्ली में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ममता भूपेश, विधायक रफीक खान, गंगा सहाय शर्मा विद्याधर चौधरी, शिखा मिल बराला, पूर्व मंत्री भजनलाल जाटव, रामलाल जाट, शकुंतला रावत, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, सी एल प्रेमी, अमीन कागजी, मनोज मेघवाल, राजकुमार शर्मा और विधायक ललित यादव को जिम्मेदारी दी है.

हरियाणा में इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

हरियाणा में कांग्रेस ने शिमला नायक, डूंगर राम गेदर, पूसाराम गोदारा, नसीम अख्तर इंसाफ, राहुल कस्वां, अभिषेक चौधरी, प्रशांत बैरवा, विकास चौधरी और उम्मेदा राम बेनीवाल को उतारा है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अन्य दिग्गज भी लगे हैं, लेकिन इन नेताओं को डोर-टू-डोर जाने के लिए वहां पर उतारा गया है.

पंजाब में इन्हें मिली जिम्मेदारी

पंजाब में प्रचार-प्रसार के लिए परमजीत सिंह रंधावा, विनोद गोठवाल, राजेंद्र मुंड, पूर्व मंत्री अशोक चांदना और भानु प्रताप सिंह को जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement