जयपुर: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने प्रदेश में अपने 15 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट अभी जारी नहीं किया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में जा रहे हैं तो […]
जयपुर: राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा ने प्रदेश में अपने 15 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट अभी जारी नहीं किया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में जा रहे हैं तो एक भाजपा नेता के कांग्रेस में जाने की अटकले भी लगाई जा रही हैं।
इन सबके बीच राजस्थान के कोटा में दो कांग्रेस पार्षद भाजपा में शामिल हो गए हैं और इससे कांग्रेस के बोर्ड को खतरा हो गया है. दोनों पार्षद कोटा दक्षिण के रहने वाले हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इनका भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए सही नहीं माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड अब अल्पमत में आ गया है।
आपको बता दें कि कोटा दक्षिण निगम बोर्ड की वार्ड-28 से कांग्रेस पार्षद सुमित्रा खींची ने वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज मेहता और उपभोक्ता भंडार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला की मौजूदगी में अपने कई समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने के बाद पार्षद सुमित्रा खींची ने कहा कि वे ऐसे पार्टी में नहीं रह सकतीं, जिसके नेता भगवान राम का अपमान करते हो और सनातन धर्म को गाली देने वाले नेताओं का समर्थन करते हों।
Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास