जयपुर: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने धौलपुर पहुंचकर लाडली मंदिर में पूजा अर्चना कर एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जनकल्याणकारी का कार्य किया है. सीएम भजन लाल ने कहा कि एक-एक कण मां भारती को समर्पित है. हर क्षेत्र में हमारा देश आगे […]
जयपुर: राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने धौलपुर पहुंचकर लाडली मंदिर में पूजा अर्चना कर एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जनकल्याणकारी का कार्य किया है. सीएम भजन लाल ने कहा कि एक-एक कण मां भारती को समर्पित है. हर क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ रहा है और हमारा लक्ष्य राजस्थान को खुशहाल बनाने का है. इस दौरान सीएम भजन लाल ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की सौगात की बात कही।
सीएम भजन लाल ईआरसीपी धन्यवाद यात्रा के तहत राजस्थान के बाड़ी पहुंचे, यहां ईआरसीपी आभार सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम भजन लाल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण हेतु विकास कार्य कर रही है. ईआरसीपी की योजना कई दिनों से लंबित थी, क्योंकि यह क्षेत्र कभी पानी से परेशान रहता था और यहां कई बार नदियां आई थी, लेकिन यह सभी नदियां धीरे-धीरे सूखती चली गई. पूर्वी राजस्थान में जहां पानी से लोग परेशान रहते थे वहीं अब पानी की परेशानी हो गई, परेशानी इतनी हो गई कि सिंचाई करने के लिए पानी नहीं मिल रही है, जब अटल बिहारी वाजपेई की सरकार थी तब मुहूर्त लगा योजना बनी।
नदियों से नदियां जोड़ने का सपना अटल बिहारी वाजपेई का था. हमको भी लगा कि पूर्वी राजस्थान को लाभ मिलने वाला है, लेकिन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार योजना बनते ही चली गई थी. उसके बाद जो सरकार आई थी उसे इन सारी बातों से कोई लेना देना नहीं था. उन्होंने इस पर कभी विचार विमर्श भी नहीं किया. साल 2014 के बाद पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजनाओं को हर घर पहुंचाने का काम किया. आजादी के 70 सालों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता बहनों का दर्द जाना।