Rajasthan News
जयपुर: मुख्यमंत्री बनने के बाद से भजनलाल शर्मा लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच 25 दिसंबर को सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. जयपुर के नामचीन सरकारी अस्पताल में गंदगी को लेकर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री काफी सख्त दिखे. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार में प्रदेश में काम और जिम्मेदारी को लेकर किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अनुपस्थित पाए गए 3 कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया. विभाग के निदेशक सुरेश नवल की तरफ से जारी आदेश में अस्पताल के सीनियर नर्सिंग अधिकारी आलम अली खान, मुकेश बाबू और मुकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओटीएस में अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डॉक्टर, अधिकारी और अन्य कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करें. साथ ही देर से आने वाले और अनुपस्थित रहने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे बताया कि हॉस्पिटल में सीसीटीवी कैमरों के जरिए हर रोज प्रभावी निगरानी की जाए, अधिकारी के नेतृत्व में इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया जाए. साथ ही हॉस्पिटल के कर्मचारियों की तैनाती आईसीयू, ओपीडी आदि सभी वार्ड में की जाए ताकि कहीं भी स्टाफ की कमी न हो. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एसएमएस प्रदेश का प्रतिष्ठित राजकीय अस्पताल है और यहां देश-प्रदेश से मरीज आते हैं, यहां आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करना हमारी प्राथमिकता है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…