जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने ये धमकी दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर फोनकर धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई तथा लोकेशन ट्रेस कर तत्काल जेल पहुंचीं। धमकी देने वाले आरोपी […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने ये धमकी दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर फोनकर धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई तथा लोकेशन ट्रेस कर तत्काल जेल पहुंचीं। धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, जयपुर सेंट्रल जेल में 5 साल से बंद कैदी ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलने की कॉल से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिस अधिकारी सेंट्रल जेल पहुंचे। कॉल करने वाले कैदियों के पास से मोबाइल जब्त किया गया। इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि जेल प्रशासन ने हेड वॉर्डन अजय सिंह राठौड़ और वॉर्डन मनीष कुमार यादव को सस्पेंड कर दिया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि पॉक्सो एक्ट के कैदी ने बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। बता दें कि पुलिस टीम ने तकनीकी आधार पर जांच शुरू करके धमकी देने वाले आरोपी की पहचान की और लोकेशन पर पहुंची।