जयपुर। राजस्थान में तीन दिसंबर को चुनावी परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ असमंजस का दौर 27 दिसंबर तक थमने का नाम नहीं ले रहा। तीन दिसंबर को नतीजों के साथ शुरू हुआ दौर, जिसमें सीएम कौन बनेगा के साथ शुरू हुईं अटकलें आज भी जारी हैं। हर रोज एक नई तारीख के साथ दिन की शुरूआत होती है और दिन खत्म होते-होते एक और नई तारीख की अटकलें शुरू हो जाती हैं। इतना ही इन खबरों में रोज नए नाम भी जुड़ जाते हैं, इस वजह से मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा है।
मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बुधवार का दिन तय माना जा रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम बताते हैं कि विस्तार की आज भी कोई उम्मीद नहीं है। दरअसल मुख्यमंत्री आज पीएम की विकसित भारत संकल्प यात्रा की वीसी में सम्मिलित होंगे। सभी विधायकों को भी अपने क्षेत्र में रहकर वीसी से जुड़ने के लिए कहा गया है। वीसी के बाद सीएम भजनलाल टोंक के मालपुरा जाएंगे और विकसित भारत यात्रा का अवलोकन कर लाभार्थी से बातचीत करेंगे और शाम चार बजे जयपुर पहुंचेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। जिसमें 17 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इसके लिए विधायकों के साथ प्रोटोकाल अधिकारी को भी गुरुवार तक जानकारी दी जा सकती है।बता दें कि राजभवन की वीडियो सामने आई है, जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में देरी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, जिसमें सबसे ऊपर नाम है पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का। ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपने मंत्री बनाए जाने के लिए अड़ी हुई हैं। वसुंधरा अपने छह मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर अड़ी हुई हैं, जिसको लेकर अभी तक बात नहीं बन पाई है।
यह भी पढें- UP Weather Today: यूपी में घने कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…