Advertisement

Rajasthan Cabinet Expansion Today: राजस्थान मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज, इन नेताओं को आई कॉल

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि […]

Advertisement
Rajasthan Cabinet Expansion Today: राजस्थान मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण आज, इन नेताओं को आई कॉल
  • December 30, 2023 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर/नई दिल्ली। राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा. दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि कितने विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। वहीं कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों को पार्टी की ओर से काल जा चुका है।

इन नेताओं के पास पहुंचा कॉल

मंत्री बनने वाले कई नेताओं के पास पार्टी हाईकमान की तरफ से कॉल आ गया है। उनको बधाई भी दे दी गई है लेकिन शपथ से पहले किसी से बात करने की इजाजत नहीं है। पार्टी की तरफ से मीडिया या अन्य किसी भी व्यक्ति को सूचना देने से साफ इनकार किया गया है। खबरों के मुताबिक वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रहे डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को मंत्री बनने के लिए बुलावा भेजा गया है। साथ ही कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, झाबर सिंह खर्रा, हमीर सिंह भायल, अनीता भदेल, पब्बाराम बिश्नोई और एक महंत के पास कॉल जा चुका है। बीजेपी की ओर से उन सभी नेताओं को कॉल कर दिया गया है जिनको मंत्री बनाया जा रहा है लेकिन सख्त हिदायत भी दी गई है कि शपथ से पहले वो किसी से बात ना करें।

राजस्थान में बीजेपी की जीत

आपको बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं. राज्य की 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग हुआ था. वहीं एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने से चुनाव टाल दिया गया था. भाजपा ने सभी को चौंकाते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया. 15 दिसंबर को ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ दो डिप्टी प्रेमचंद बैरवा और सीएम दीया कुमारी ने भी शपथ ली थी।

Advertisement