Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan By Poll: उदयपुर में इन दो सीटों पर उपचुनाव, एक पार्षद से विधायक बने तो दूसरे MLA से सांसद

Rajasthan By Poll: उदयपुर में इन दो सीटों पर उपचुनाव, एक पार्षद से विधायक बने तो दूसरे MLA से सांसद

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनाव हुए. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आए, जिसमें एनडीए की सरकार बन गई. वहीं एक बार फिर उदयपुर में चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें एक सीट पर पार्षद से विधायक बने तो दूसरे ने विधायक से सांसद. दोनों सीट खाली होने […]

Advertisement
Rajasthan By Poll
  • June 13, 2024 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा और फिर लोकसभा के चुनाव हुए. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आए, जिसमें एनडीए की सरकार बन गई. वहीं एक बार फिर उदयपुर में चुनाव होने जा रहे हैं. इसमें एक सीट पर पार्षद से विधायक बने तो दूसरे ने विधायक से सांसद. दोनों सीट खाली होने के बाद यहां अब उपचुनाव होने जा रहे हैं. पार्षद की सीट पर होने वाले उपचुनावों की तिथि भी जारी कर दी गई है.

30 जून को होंगे उपचुनाव

आपको बता दें कि उपचुनाव का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है. इसमें 14 जून को लोक सूचना जारी की जाएगी, जबिक 18 जून सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन होंगे. वहीं 19 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी और 21 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापसी की जाएगी. 22 जून को चुनाव चिन्हों का बटवारा किया जाएगा.

वहीं 30 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और 1 जुलाई को मतगणना की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी.

तीन महीने बाद फिर चुनाव

आपको बता दें कि उदयपुर नगर निगम के नंबर वार्ड 17 में उपचुनाव होने वाले हैं, यहां से बीजेपी के ताराचंद जैन पार्षद थे, जिन्हें विधानसभा चुनाव में उदयपुर सीट पर जीत मिली थी. ऐसे में पार्षद की सीट यहां खाली हो गई, जिस पर उपचुनाव होंगे, लेकिन बड़ी बात यह है कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव नवंबर में होने वाले हैं. इसको लेकर अक्टूबर में ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में चर्चाएं है कि तीन माह बाद फिर इसी सीट पर चुनाव होंगे.

विधायक बने सांसद तो खाली हुई सीट

अगर विधानसभा उपचुनाव के बात करे तो चौरासी विधानसभा में उपचुनाव होंगे, यहां से राजकुमार रोत लगातार दो बार विधायक बने. अब वह बांसवाड़ा लोकसभा सीट से सांसद बन गए तो यह सीट खाली हो गई. इस स्थिति में यहां उपचुनाव होंगे.

आज इटली रवाना होंगे पीएम मोदी, G7 शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

Advertisement