नई दिल्ली: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने झुंझुनू से अमित ओला को टिकट दिया है. वहीं दौसा से दीन दयाल बैरवा प्रत्याशी होंगे. देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. खींवसर से रतन चौधरी उम्मीदवार हैं. चौरासी से महेश रोत प्रत्याशी होंगे. सलूंबर से रेशमा मीणा और रामगढ़ से आर्यन जुबैर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इन सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान से साफ हो गया है कि कांग्रेस हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन नहीं कर रही है.
वहीं इस साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर सीट पर आरएलपी और सीकर सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया था. 2023 विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट जीतने वाले हनुमान बेनीवाल इस साल लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई है. खींवसर सीट पर कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन की अटकलें थीं मगर बात नहीं बनी.
बता दें सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. इनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हो गई है. वहीं दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हो गई है.इस समय बीजेपी की 114, कांग्रेस के 65 और भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक हैं.
ये भी पढ़े:चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या बच्चन के साथ देखा गया। इस दौरान ऐश्वर्या ने पैपराजी…
वित्त मंत्री लगातार तीसरी बार फोर्ब्स की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं.…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। ट्रंप ने…
पहले मध्य सप्ताह में, दिग्विजय सिंह राठी को घर के सदस्यों के वोटों के आधार…
यूपी के कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक…