नई दिल्ली: राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने झुंझुनू से अमित ओला को टिकट दिया है. वहीं दौसा से दीन दयाल बैरवा प्रत्याशी होंगे. देवली-उनियारा से कस्तूर चंद मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. खींवसर से रतन चौधरी उम्मीदवार हैं. चौरासी से महेश रोत प्रत्याशी होंगे. सलूंबर से रेशमा मीणा और रामगढ़ से आर्यन जुबैर को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इन सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों के ऐलान से साफ हो गया है कि कांग्रेस हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन नहीं कर रही है.
वहीं इस साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर सीट पर आरएलपी और सीकर सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन किया था. 2023 विधानसभा चुनाव में खींवसर विधानसभा सीट जीतने वाले हनुमान बेनीवाल इस साल लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद से खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई है. खींवसर सीट पर कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन की अटकलें थीं मगर बात नहीं बनी.
बता दें सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. इनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हो गई है. वहीं दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हो गई है.इस समय बीजेपी की 114, कांग्रेस के 65 और भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी के दो और राष्ट्रीय लोकदल के एक विधायक हैं.
ये भी पढ़े:चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…