Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थानः BJP विधायक झाबर सिंह खर्रा ने खुद को बताया ‘महागुंडा’ और ‘डबल वाहियात’, VIDEO वायरल

राजस्थानः BJP विधायक झाबर सिंह खर्रा ने खुद को बताया ‘महागुंडा’ और ‘डबल वाहियात’, VIDEO वायरल

निजी कॉलेज के कार्यक्रम से वापस लौटते समय सीकर जिले की श्रीमाधोपुर सीट से बीजेपी विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कॉलेज के संचालकों के साथ बदजुबानी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

Advertisement
Jhabar Singh Kharra
  • January 8, 2018 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः राजस्थान से बीजेपी विधायक की बदजुबानी की वीडियो सामने आया है. सीकर जिले की श्रीमाधोपुर सीट से विधायक झाबर सिंह खर्रा के वायरल वीडियो में वह खुद को महागुंडा कहते दिख रहे हैं. वीडियो में एक निजी कॉलेज के मालिक से बदतमीजी करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि “तुम वाहियात हो तो मैं डबल वाहियात हूं, कोई गुंडागर्दी करता है तो मैं महागुंडा हूं.” खबरों के मुताबिक एमएलए झाबर सिंह खर्रा निजी कॉलेज क संचालकों के किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौटते समय पीछे से किसी ने उन पर तंज कसा जिस पर आग बबूला हुए विधायक ने ये बदजुबानी की.

वायरल हो रहे वीडियो में विधायक झाबर सिंह कह रहे हैं कि ‘जिस दिन मेरी मौत आएगी उस दिन मरूंगा और जिस दिन सामने वाले की मौत आएगी उस दिन सामने वाला मरेगा. ये तालाब वाले की ड्यूटी है कि उसके तालाब में कितनी गंदी मछलियां हैं. मैं किसी की कोई परवाह नहीं करता.’ विधायक की बदजुबानी का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो दो दिन पहले का है.

विधायक की बदजुबानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी विधायक निजी कॉलेज के संचालको के साथ बदतमीजी से बात करते दिख रहे हैं. किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विधायक जब वापस लौटने लगे तो किसी ने उन पर तंज कस दिया जिस पर झाबर सिंह खर्रा गुस्सा हो गए और बदजुबानी की.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर बोले- डॉक्टरों को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है तो नक्सली बन जाएं, हम उन्हें गोली मार देंगे

बिहार में विवादित बयानों का बोलबाला, BJP नेता के बाद राबड़ी देवी के बिगड़े बोल, PM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Tags

Advertisement