घटना राजस्थान के बांसवाड़ा स्थित विद्युत कॉलोनी की है. मामला सिर्फ इतना था कि बीजेपी विधायक धन सिंह रावत के बेटे को सड़क पर ओवरटेक नहीं करने दिया गया. इसके बाद उसने जैसे-तैसे गाड़ी ओवरेटेक की और पीछे आ रहे कार सवार को पीटा.
जयपुर. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान के बांसवाड़ा से बीजेपी विधायक का बेटा बीच सड़क पर एक कार सवार को पीट रहा है. घटना एक महीने पहले की है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई. यह अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 जून को यह घटना बांसवाड़ा के विद्युत कॉलोनी में हुई.
मामला सिर्फ इतना था कि विधायक का बेटा सिर्फ इसलिए गुस्सा हो गया क्योंकि उसे ओवरटेक करने नहीं दिया गया. बीजेपी विधायक धन सिंह रावत का बेटे राजा ओवरटेक करने के बाद कार से उतरा और पीड़ित को थप्पड़ और घूंसे मारने लगा. उसके दो साथियों ने भी गाड़ी वाले की पिटाई की.
पीड़ित नीरव उपाध्याय इस घटना से सदमे में हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अपनी कार से वन वे रोड पर जा रहा था. उन्हें ओवरटेक करने की जगह नहीं मिल रही थी. हम दोनों की सिर्फ बहस हुी. मैं कोई केस फाइल करना नहीं चाहता. वे 7-8 लोग थे.” बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई लिहाजा कोई केस भी दर्ज नहीं किया गया. सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह ने कहा, ”हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह राजनेता का बेटा है या नहीं. हमें फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है.”
देखें वीडियो:
#WATCH: Banswara BJP MLA Dhan Singh Rawat's son Raja, thrash a man after he (man) allegedly did not let his (Raja's) vehicle pass in Banswara's Vidyut Colony. He overtakes the man's car, blocks the way & thrashes him. (CCTV Footage of June 1, 2018) #Rajasthan pic.twitter.com/s6p39KvFEg
— ANI (@ANI) June 30, 2018
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, बस खाई में गिरने से 47 मरे, 11 घायल