Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: किसानों को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगा गोपाल क्रेडिट कार्ड

राजस्थान: किसानों को बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होगा गोपाल क्रेडिट कार्ड

जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया है. बजट सत्र के दौरान किसानों के लिए उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य में गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू होगी जिसके तहत पांच लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा. किसानों को अत्यधिक संभल देने की दृष्टि से […]

Advertisement
rajasthan budget 2024
  • February 8, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया है. बजट सत्र के दौरान किसानों के लिए उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि राज्य में गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम शुरू होगी जिसके तहत पांच लाख गोपालकों को कर्ज दिया जाएगा. किसानों को अत्यधिक संभल देने की दृष्टि से राजस्थान एग्रीकल्चर इंफ्रा मिशन की आरंभ की गई है जिसके तहत प्रारंभ में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान की घोषणा की गई. इसके अंतर्गत 10 हजार किमी सिंचाई पाइपलाइन, 20 हजार फ्रॉम पोंड्स, 50 हजार किसानों के लिए तारबंदी कार्य कराए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में रहने वाला परिवार डेयरी उतपादन पर भी निर्भर है और गोवंश संरक्षण के साथ ही हमारी सरकार इस कार्य से जुड़े परिवारों को मदद देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी. इसलिए किसानों को उपकरण खरीदने के लिए एक लाख रुपये तक का लोन गोपाल क्रेडिट कार्ड से मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के प्रथम चरण में 5 लाख परिवारों को ऋण दिए जाएंगे. साथ ही अगले साल इस योजना पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Ration Card: राशन कार्ड में कैसे करें परिवार के सदस्य का नाम अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया

Advertisement