जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा दिया है. अब पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिलने वाली है. वहीं महंगाई भत्ता भी सरकारी कर्मचारियों का बढ़ने वाला है. इसका ऐलान खुद सीएम भजनलाल शर्मा ने किया है।
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक में भजनलाल सरकार ने राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर 2% वेट घटाया है. वैट में दो फ़ीसदी की कमी से राज्य में पेट्रोल 5.30 पैसे से 1.40 रुपये तक सस्ता होगा, जबकि डीजल 1.34 रुपये से 4.85 रुपये तक सस्ता होगा. नई दरें शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगी. राज्य सारका पर इस दो फ़ीसदी की कमी से 1500 करोड़ का सालाना भार आएगा।
फिलहाल राजस्थान में डीजल पर 18 फीसदी और पेट्रोल पर 31 फीसदी वैट लगाया जाता था. वहीं राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाया गया है. महंगाई भत्ता बढ़ने से राजस्थान के 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. साथ ही महंगाई भत्ता फायदा 4.40 लाख पेंशनर्स को भी मिलेगा।
कई बार ऐसा देखा गया है कि केंद्र सरकार जब भी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करती है, उसके कुछ समय के बाद ही राजस्थान के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ाए जाने की घोषणा कर दी जाती है. इससे पहले राजस्थान में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता के दौरान 31 अक्टूबर को महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया गया था. वहीं अब करीब 4 महीने बाद ही राजस्थान के कर्मचारियों को यह तोहफा मिलने जा रहा है।
CAA लागू होने पर खुशी मना रही सीमा हैदर, बांटा रसगुल्ला, कही ये बात
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…