जयपुर: राजस्थान में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. आज जयपुर में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल के नाम पर मुहर लगी है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा सीधे राजभवन पहुंचे हैं. यहां उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इस दौरान उनके साथ पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और दोनों नए डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहे.
– पहली बार विधायक बने हैं
– संघ पृष्ठभूमि से आते हैं
– मूलत: भरतपुर के रहने वाले हैं
– प्रदेश महामंत्री के पद पर भी थे
राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वालीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा उप मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के नए स्पीकर होंगे.
बता दें कि भाजपा ने तीनों बड़े पद राज्य की राजधानी जयपुर को ही दिए हैं. नए सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं, डिप्टी सीएम बनने वालीं दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से और दूसरे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा जयपुर जयपुर की दूदू सीट से विधायक हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान की 200 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 69 सीटें आई हैं. साथ ही सूबे में 12 सीटें निर्दलीय भी जीतने में कामयाब रहे हैं. बीएसपी के हिस्से में भी 2 सीटें आईं हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 41.69 प्रतिशत जबकि कांग्रेस को 39.53 प्रतिशत मत मिला है. फिर भी सरकार दोबारा सत्ता में नहीं लौट पाई.
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…