Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के नागौर में गरजे अमित शाह, बोले- विजय माल्या और निरव मोदी की थी राहुल गांधी की कांग्रेस से पार्टनरशिप

Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान के नागौर में गरजे अमित शाह, बोले- विजय माल्या और निरव मोदी की थी राहुल गांधी की कांग्रेस से पार्टनरशिप

Rajasthan Assembly Election: राजस्थान के नागौर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस चीफ राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के जरिए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Advertisement
Amit shah, Amit shah age, amit shah property, amit shah net worth, amit shah wife, amit shah son wire, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan Assembly Election 2018, Rajasthan Assembly Election latest news, rahul gandhi, congress, bjp, india news
  • November 30, 2018 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नागौर. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान में एक रैली को संबोधित किया. नागौर में आयोजित रैली में शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शाह ने सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए कहा, ”आज इंडियन एक्सप्रेस ने कहा कि एक कंपनी को करोड़ों रुपये का लोन मिला और उसका कमिशन नेहरू परिवार के दामाद के पास गया, जिससे उसने 150 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनके पास इसका कोई जवाब है?”

शाह ने आगे कहा, ”राहुल गांधी पूछते हैं कि क्यों पीएनबी घोटाले में आरोपी निरव मोदी और बैंकों को 9 हजार करोड़ का चूना लगाने वाले विजय माल्या भाग गए.? उन लोगों को लोन कांग्रेस के कार्यकाल में दिए गए थे. वे कांग्रेस के टाइम नहीं भागे क्योंकि उनकी पार्टनरशिप थी. लेकिन जब नरेंद्र मोदी सरकार आई तो उन्हें जेल जाने का डर सताने लगा.” 

वहीं सुजानगढ़ में आयोजित रैली में शाह ने कहा, सचिन पायलट पूछते कि मोदी सरकार ने राजस्थान के लिए क्या किया. जरा आंकड़े उठाकर देख लेते, जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी, उस समय राजस्थान को 1 लाख 9 हजार करोड़ रुपये दिए गए और जब मोदी प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने 2 लाख 63 हजार करोड़ रुपये दिए.’ शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो हम NRC लेकर आए, सिर्फ असम में 40 लाख घुसपैठियों को चिन्हित करने का काम भाजपा सरकार ने किया. संसद में राहुल बाबा एंड कंपनी हायतौबा करने लगी.

Telangana Assembly Elections 2018: असदुद्दीन ओवैसी का तंज, बोले- नहीं पता था कि अमित शाह को बीफ बिरयानी पसंद है, केसीआर से पैकेट भेजने को कहूंगा

Amit Shah Attack Rahul Gandhi: चौकीदार चोर है वाले बयान पर अमित शाह बोले- झूठा शोर मचा रहे हैं बेरोजगार हुए 40 चोर

Tags

Advertisement