जयपुर. Manvendra Singh to Join Congress: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से अलग होकर विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल आज कांग्रेस में शामिल हो गए. राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मानवेंद्र अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के लिए मारवाड़ में जीत हासिल करने में मुश्किलें पैदा होंगी.
जैसलमेर और बाड़मेर में जासोल परिवार की पकड़ काफी मजबूत है और इन इलाकों में रहने वाले राजपूत समुदाय के लोग जसोल परिवार के साथ हैं और मुस्लिम और सिंधी लोग भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं. सिंधी, मुस्लिम और राजपूत बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा पोकरण में भी इन समुदाय के लोगों का जीत में बड़ा हाथ रहा है.
गौरतलब है कि मारवाड़ में करीब 8 विधायक राजपूत समुदाय से आते हैं और प्रदेश में करीब 26 विधायक राजपूत समुदाय से हैं. मानवेंद्र सिंह के पाला बदलने से इन विधायकों का रुख कांग्रेस की ओर हो सकता है. पिछले दिनों मानवेंद्र सिंह, बीकानेर, संभाग, जोधपुर सहित कई जिलों का दौरा कर चुके हैं और स्वाभिमान रैली के जरिए लोगों का सपोर्ट भी मांग चुके हैं.
अगर इस रैली में शक्ति प्रदर्शन को आधार माना जाए तो राजस्थान में बीजेपी के लिए चुनौती और भी कड़ी हो गई है.बता दें कि सितंबर में मानवेंद्र सिंह खटास के चलते मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की गौरव यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे. रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सीएम की रैली तक करवाने से मना कर दिया था.
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…