Manvendra Singh to Join Congress: मानवेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए. राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले मानवेंद्र सिंह का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उनकी राजपूत समुदाय पर अच्छी पकड़ है.
जयपुर. Manvendra Singh to Join Congress: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को राज्य में बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से अलग होकर विधायक मानवेंद्र सिंह जसोल आज कांग्रेस में शामिल हो गए. राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. मानवेंद्र अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे हैं. उनके कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी के लिए मारवाड़ में जीत हासिल करने में मुश्किलें पैदा होंगी.
जैसलमेर और बाड़मेर में जासोल परिवार की पकड़ काफी मजबूत है और इन इलाकों में रहने वाले राजपूत समुदाय के लोग जसोल परिवार के साथ हैं और मुस्लिम और सिंधी लोग भी जसोल परिवार के करीबी माने जाते हैं. सिंधी, मुस्लिम और राजपूत बाड़मेर जिले की शिव और चोहटन विधानसभा में जीत में अहम भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा पोकरण में भी इन समुदाय के लोगों का जीत में बड़ा हाथ रहा है.
Congress President, @RahulGandhi welcomes Shri Manvendra Singh into the INC family. pic.twitter.com/9NQ6gJWT46
— Congress (@INCIndia) October 17, 2018
गौरतलब है कि मारवाड़ में करीब 8 विधायक राजपूत समुदाय से आते हैं और प्रदेश में करीब 26 विधायक राजपूत समुदाय से हैं. मानवेंद्र सिंह के पाला बदलने से इन विधायकों का रुख कांग्रेस की ओर हो सकता है. पिछले दिनों मानवेंद्र सिंह, बीकानेर, संभाग, जोधपुर सहित कई जिलों का दौरा कर चुके हैं और स्वाभिमान रैली के जरिए लोगों का सपोर्ट भी मांग चुके हैं.
अगर इस रैली में शक्ति प्रदर्शन को आधार माना जाए तो राजस्थान में बीजेपी के लिए चुनौती और भी कड़ी हो गई है.बता दें कि सितंबर में मानवेंद्र सिंह खटास के चलते मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की गौरव यात्रा में भी शामिल नहीं हुए थे. रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया था कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सीएम की रैली तक करवाने से मना कर दिया था.