Rajasthan Assembly Elections 2018 Date: राजस्थान में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Rajasthan Assembly Elections 2018 Date Schedule: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की तारीख का एलान कर दिया है. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में 7 दिसंबर को चुनाव का आयोजन होगा. वहीं चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
Rajasthan Assembly Elections 2018 Date: राजस्थान में एक चरण में 7 दिसंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को मतगणना और नतीजे

Aanchal Pandey

  • October 6, 2018 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Rajasthan Assembly Elections 2018 Date: चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के अनुसार, राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में 7 दिसंबर तक चुनाव का आयोजन कराया जाएगा. वहीं वोटिंग की नतीजे 11 दिसंबर को बताए जाएंगे. गौरतलब है कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राज्य में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी. फिलहाल सूबे में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में लगी हुई हैं.

बता दें कि राजस्थान में वर्तमान में सीएम वसुंधरा राजे की सरकार है.वहीं राज्य में कांग्रेस विपक्षी पार्टी है. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में चुनाव के दौरान कांग्रेस-बीजेपी का आमना-सामना होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव से पहले राज्य में कई बार रैलियां कर चुके है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने अभी राज्य के सीएम पद के चेहरे के तौर पर किसी को सामने नहीं किया है. कयास लगाए जा रहा कि पूर्व कांग्रेसी सत्ता में सीएम रहे अशोक गहलौत या सचिन पायलट सीएम चेहरा हो सकते हैं. 

बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें पर हैं. जिनमें 142 सीटे सामान्य वर्ग, 33 सीटें अनुसूचित जाति और 25 अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है. गौरतलब है कि साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद वसुंधरा राजे ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. वहीं लोकसभा 2014 में भी राज्य में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Madhya Pradesh, Mizoram, Rajasthan, Chhattisgarh Telangana Assembly elections announcement live updates: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, कुछ देर में होगा 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एेलान

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का आरोप- पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते चुनाव आयोग ने बदला विधानसभा चुनाव की तारीख के एेलान का समय

Tags

Advertisement