जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणापत्र को विकास का रोडमैप बताया है। भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबका साथ और सबका विकास करेगी। उन्होंने कहा कि गांव ,गरीब ,किसान , महिला, युवा ,अनुसुचित जाति, अनूसुचित जनजाति को मजबूत किया जाएगा। नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए यह एक विजन है। राजस्थान के लिए अपने विजन का जिक्र करते हुए नड्डा ने केंद्र की राजस्थान केंद्रित योजनाओं को बी गिनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान को पिछले 9 वर्षों में 23 मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं।
भाजपा ने वादा किया है कि मातृ वंदन की रकम बढ़ाई जाएगी और इसे 4 हजार से बढ़ाकर 8 हजार कर दिया जाएगा। संकल्प पत्र में कहा गया है कि एम्स और आईआईटी की तर्ज पर हर डिविजन पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। साथ ही भाजपा ने एसआईटी से पेपर लीक की जांच का भी वादा किया है। महिलाओं को केजी से पीजी तक फ्री पढ़ाई का भी वादा किया है।
पार्टी ने कहा कि गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और एमएसपी के ऊपर बोनस भी दिया जाएगा।
बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करते हुए जेपी नड्डा ने मौजूदा अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं का अपमान और किसानों का तिरस्कार किया गया, जो कि बाजपा की सरकार में नहीं होगा। नड्डा ने आगे कहा कि राजस्थान में सिर तन से जुदा करने वाले सभा करते हैं। प्रदेश के इस तरह के माहौल को बदला जाएगा। नड्डा ने कहा कि जो हम लोग कहते हैं, वो करके देते हैं।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…