जयपुर। राजस्थान के चुनावी रण में आज यानी शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य की 199 सीटों पर 1863 उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ राज्य को नई सरकार दिलाने की तैयारी में मतदान हो रहा है। इस दौरान अलग-अलग दलों के दिग्गज भी मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद पात्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो राज्य से लेकर देश की जनता तक जानना चाहती है।
सबसे पहले सचिन पायलट ने दावा किया कि इस बार राजस्थान में पिछले तीन दशकों से चल रहे हर बार सत्ता बदलने का रिवाज टूटने वाला है। सचिन ने कहा कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से बने। इसी दौरान पायलट ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस पिछली बार से अधिक सीटें लाने वाली है। कांग्रेस की सत्ता में वापसी के दावे के साथ ही सचिन पायलट ने विरोधी भाजपा को भी जमकर घेरा।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का विपक्ष के तौर पर जो प्रदर्शन रहा है उसको भी लोग देख रहे हैं। पायलट ने कहा कि राज्य के अलावा देश में जो सरकार है उस पर भी जनता की नजर रही है। वहीं जब पायलट से कांग्रेस में बिखराव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि बिखराव, खिंचाव और तनाव कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में है। पायलट ने कहा कि पिछले दिनों जिस ऊर्जा के साथ पार्टी ने काम किया है और हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में सरकार बनाई है, उसका लाभ भी पार्टी को मिलेगा।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…