जयपुर। राजस्थान के चुनावी रण में आज यानी शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य की 199 सीटों पर 1863 उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ राज्य को नई सरकार दिलाने की तैयारी में मतदान हो रहा है। इस दौरान अलग-अलग दलों के दिग्गज भी मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज और राजस्थान […]
जयपुर। राजस्थान के चुनावी रण में आज यानी शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है। राज्य की 199 सीटों पर 1863 उम्मीदवारों की किस्मत के साथ-साथ राज्य को नई सरकार दिलाने की तैयारी में मतदान हो रहा है। इस दौरान अलग-अलग दलों के दिग्गज भी मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद पात्रकारों से बातचीत करते हुए पायलट ने कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो राज्य से लेकर देश की जनता तक जानना चाहती है।
सबसे पहले सचिन पायलट ने दावा किया कि इस बार राजस्थान में पिछले तीन दशकों से चल रहे हर बार सत्ता बदलने का रिवाज टूटने वाला है। सचिन ने कहा कि जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर से बने। इसी दौरान पायलट ने दावा किया कि इस बार कांग्रेस पिछली बार से अधिक सीटें लाने वाली है। कांग्रेस की सत्ता में वापसी के दावे के साथ ही सचिन पायलट ने विरोधी भाजपा को भी जमकर घेरा।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का विपक्ष के तौर पर जो प्रदर्शन रहा है उसको भी लोग देख रहे हैं। पायलट ने कहा कि राज्य के अलावा देश में जो सरकार है उस पर भी जनता की नजर रही है। वहीं जब पायलट से कांग्रेस में बिखराव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि बिखराव, खिंचाव और तनाव कांग्रेस में नहीं बल्कि भाजपा में है। पायलट ने कहा कि पिछले दिनों जिस ऊर्जा के साथ पार्टी ने काम किया है और हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में सरकार बनाई है, उसका लाभ भी पार्टी को मिलेगा।