Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदलेगा राज या रिवाज? 199 सीटों पर हो रही वोटिंग

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदलेगा राज या रिवाज? 199 सीटों पर हो रही वोटिंग

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य में 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटिंग करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी तैनात हैं। वहीं पूरे राज्य में मतदान के चलते […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदलेगा राज या रिवाज? 199 सीटों पर हो रही वोटिंग
  • November 25, 2023 9:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य में 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जहां 5.25 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल कर सकेंगे। वोटिंग करवाने के लिए पौने तीन लाख से अधिक कर्मचारी तैनात हैं। वहीं पूरे राज्य में मतदान के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई है, जो शाम छह बजे तक चलेगी।

199 सीटों पर हो रहा मतदान

राजस्थान में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में टक्कर मानी जा रही है, जहां इन दोनों दलों के नेताओं का आक्रामक चुनाव प्रचार गुरुवार शाम थम गया। इसके बाद उम्मीदवारों ने घर घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, बता दें कि करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से चुनाव स्थगित किया गया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि इन 199 सीटों पर 1862 प्रत्याशी मैदान में हैं, जहां वोटरों की संख्या 5,25,38,105 है।

राहुल गांधी ने कहा- चुनें गारंटी वाली कांग्रेस सरकार

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, राजस्थान इस बार मुफ्त इलाज चुनेगा, राजस्थान इस बार सस्ता गैस सिलेंडर चुनेगा, राजस्थान ब्याज मुक्त कृषि कर्ज चुनेगा, राजस्थान अंग्रेज़ी शिक्षा चुनेगा, राजस्थान OPS चुनेगा, राजस्थान जाति जनगणना चुनेगा. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बड़ी संख्या में जा कर अपने मताधिकार इस्तेमाल करना चाहिए। जनता को हितकारी और गारंटी वाली सरकार चुननी चाहिए।

सीपी जोशी ने बीजेपी सरकार बनने का दावा किया

राजस्थान में भाजपा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और सांसद सी.पी. जोशी ने कहा, “ये लोकतंत्र का महापर्व है इसलिए सभी मतदाता को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि आपका एक मत सत्य, न्याय और सद्भाव का प्रतीक होता है, सुशासन का प्रतीक होता है. राजस्थान की जनता चल पड़ी है बीजेपी और पीएम मोदी के साथ जिससे स्पष्ट लग रहा है कि बीजेपी आएगी और कांग्रेस जाएगी।”

Advertisement