जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदावारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 131 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. दो सौ सीटों वाली राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. राजस्थान में चुनावी माहौल को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने दुसरी लिस्ट में 4 मंत्रियों सहित 15 विधायकों के टिकट काटे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर है ऐसे में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की साख दांव पर है.
भारतीय जनता पार्टी ने जिन मंत्रियों का टिकट काटा है उनमें कैबिनेट मंत्री राजकुमार रिनवा, बाबूलाल वर्मा, जीतमल खांट और धन सिंह रावत शामिल हैं. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 21 नए चेहरों पर दांव लगाया है. भगवा पार्टी ने राजस्थान में इस बार जातिगत समीकरणों पर फोकस किया है. बीजेपी अब तक 162 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में बीजेपी की तरफ से लगातार इस्तीफे दिए जा रहे हैं. बता दें कि बीजेपी विधायक हबीबुर रहमान, सुरेंद्र गोयल और कुलदीप धनकड़ बीजेपी छोड़ चुके हैं.
दूसरी लिस्ट में सबसे खास बात ये रही कि भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान देने वाले ज्ञानदेव आहुजा को टिकट नहीं दिया है. ज्ञानदेव आहुजा साल 2016 में उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रतिदिन तीन हजार इस्तेमाल किए हुए कॉन्डम्स पाए जाते हैं. ज्ञानदेव आहुजा के अलावा जिन विधायकों के टिकट नहीं मिला उनमें किशनाराम नाई, लक्ष्मीनारायण बैरवा, आरसी सुनेरीवाल, रानी कोली, शैतान सिंह, तरुण राय कागा, छोटू सिंह भाटी, कृष्ण कड़वा, गीता वर्मा, राजकुमारी जाटव, मंगलाराम, रानी सिलोटिया और शिमला बावरी के नाम शामिल हैं.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…