Rajasthan: बारात आते ही ससुर दामाद को मंडप की जगह ले गया बगीचे में, आगे जो हुआ…

जयपुर: आज के समय में शादी-ब्याह पहले की तरह नहीं रहा. अक्सर इन शादियों में कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती है कि जिनकी चर्चा दूर-दूर तक फैल जती है. इन शादियों में होने वाली घटनाएं कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. जिसके बाद तो शादी चर्चा का विषय बन जाती है. हाल ही में राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई एक शादी में ऐसी अनोखी चीज हुई जिसके बारे में किसी ने कल्पना नहीं की थी. हालांकि इसकी हर तारीफ हो रहा है.

सवाई माधोपुर जिले के मलारना चौड़ में रहने वाले एक परिवार में 16 जून को शादी था, 16 जून को जब लड़के वाले उनके घर आए तो उन्होंने सबसे पहले दूल्हे को घोड़ी से नीते उतारा और दूल्हे को सीधे बग़ीचे में गए, शादी होने वाले रस्म से पहले दूल्हे से आम के पौधे लगवाए गए. दूल्हे से पौधे लगवाकर पर्यवरण संरक्षण का संदेश दिया गया जिसका खूब तारीफ हो रहा हैं.

बढ़ते तापमान से चिंतित था परिवार

बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी सूरजमल मीणा की बेटी की शादी 16 जून को सम्पन्न हुई. इस शादी में लड़की के चाचा ने कहा कि जिस तरह से तापमान में वृद्धि हो रही है उसे देखते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना बहुत जरुरी है. इसके लिए पौधारोपण सबसे ज्यादा जरुरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले बारातियों में पौधा बांटा जाए ताकि आगे चलकर पेड़ से छांव मिल सके.

दूल्हे से लगवाया पौधा

जब बारात आई तो दूल्हे को मंडप की जगह बगीचे में ले जाया गया, जहां दूल्हे ने पौधे लगाए, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. इसमें दूल्हे हीरालाल को बगीचे में आम का पौधा लगाते हुए देखा गया.

तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल

Tags

"Unique Weddinggroom planting mango treehatke newshatke weddinglatest wedding newsmango plantation at weddingmango tree at weddingviral newsviral weddingweird news
विज्ञापन