Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: 10 साल से फरार 25 हजार इनामी आतंकी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार

राजस्थान: 10 साल से फरार 25 हजार इनामी आतंकी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज यानी 23 फरवरी को एक इनामी आतंकी को अरेस्ट किया है. इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम ने 23 फरवरी को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे 31 वर्षीय आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार किया […]

Advertisement
राजस्थान: 10 साल से फरार 25 हजार इनामी आतंकी को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार
  • February 23, 2024 7:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

जयपुर: राजस्थान के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने आज यानी 23 फरवरी को एक इनामी आतंकी को अरेस्ट किया है. इस संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की एक टीम ने 23 फरवरी को आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहे 31 वर्षीय आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन को गिरफ्तार किया है. वहीं एटीएस टीम को 10 साल से आतंकी मोहम्मद मेराजुद्दीन की तलाश थी और 25 हजार रुपये का इनाम भी उस पर है।

दिनेश एमएन ने बताया कि साल 2014 में भारत के विभिन्न स्थानों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जोधपुर, जयपुर और सीकर से कुल 13 आतंकियों को अरेस्ट किया था. अदालत ने उसमें से 12 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उन्होंने बताया कि घटना के समय से एक आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन फरार था, 24 जनवरी 2018 को उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी आतंकवादी अरेस्ट

दिनेश एमएन ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी मोहम्मद मेराजुद्दीन गंगापुर सिटी आया हुआ है, जिसे पकड़ लिया गया है और उसे एटीएस टीम के हवाले कर दिया गया है. आपको बता दें कि राजस्थान में गैंगस्टर रोधी कार्यबल को लेकर एक बड़ा कार्रवाई किया है. वहीं गैंगस्टर रोधी कार्यबल ने कार्रवाई करते हुए एक 25 हजार के इनामी आतंकी को अरेस्ट किया है।

Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी

Advertisement