Advertisement

Rajasthan: राजस्थान कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे अमित शाह, भाजपा बना रही आगे का प्लान

जयपुर: राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर विचार करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर […]

Advertisement
Rajasthan: राजस्थान कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे अमित शाह, भाजपा बना रही आगे का प्लान
  • October 20, 2023 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर विचार करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राजस्थान भाजपा कोर कमेटी के नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं।

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी बना रही आगे का प्लान

राजस्थान कोर कमेटी की बैठक आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है. इस बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मंथन किया जा रहा है. आज की इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि विधानसभा चुनावों में किन-किन नेताओं को टिकट मिलेगा। राजस्थान चुनाव के लिए पहले लिस्ट में भाजपा ने 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

सांसदों और मंत्रियों पर भरोसे की वजह

आपको बता दें कि भाजपा ने पहली लिस्ट में राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बालकनाथ, वसुंधरा राजे जैसे सांसदों को मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी के इस फैसले का काफी विरोध देखा जा रहा है. ऐसे में अगले लिस्ट में कितने सांसदों और मंत्रियों को बीजेपी टिकट देती है ये देखना अहम होगा।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement