जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को जिंदा जलाकर मार दिया था. घटना के बाद पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. कोतवाली थाना प्रभारी देवेंदर राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल के निकट लालचंद की ढाणी में एक व्यक्ति की झुलसने के बाद हुई मौत के मामले में नया बात सामने आया है।
राठौड़ ने बताया कि कुछ दिनों पहले लालचंद के ढाणी गांव के रहने वाला चिमनलाल कुम्हार को झुलसी हालत में जिला अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. हालत बिगड़ने पर चिमनलाल को बीकानेर रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान 4 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मृतक चिमनलाल कुम्हार की शादी 25 साल पहले महियांवाली गांव की रहने वाली चंद्रकला के साथ हुई थी. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद होने की वजह से दोनों अलग-अलग रहने लग गए थे। इसके बाद चंद्रकला, लालचंद की ढाणी में किराए के मकान में रहने लगी.
लालचंद की ढाणी में चन्द्रकला की मुलाकात विनय कुमार नाम के एक व्यक्ति से हुई. इसके बाद चन्द्रकला के पास विनय कुमार आने लग गया और उनके प्रेम संबंध बन गए. कुछ दिनों बाद चिमनलाल कुम्हार अपनी पत्नी चन्द्रकला के पास आया, इसके बाद चन्द्रकला के किराए वाले मकान के बाहर वाले कमरे में बैठ गया. जब चन्द्रकला ने अपने पति देखा तो चन्द्रकला और विनय ने मिलकर चिमनलाल कुम्हार पर तेल डालकर आग लगा दी थी. इसी वजह से उसकी मौत हो गई थी।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…