Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका

राजस्थान: पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस कस्टडी में बीते बुधवार की शाम एक चोर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के आरोप में आरोपी चोर से जयपुर पुलिस पूछताछ कर रही थी और इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. रिपोर्ट के अनुसार बफिर अस्पताल में इलाज के […]

Advertisement
राजस्थान: पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक की मौत, पूछताछ के दौरान संगीन पिटाई की आशंका
  • June 17, 2023 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस कस्टडी में बीते बुधवार की शाम एक चोर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के आरोप में आरोपी चोर से जयपुर पुलिस पूछताछ कर रही थी और इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. रिपोर्ट के अनुसार बफिर अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी चोर की मौत हो गई। ये भी बताया जा रहा है कि मृतक चोर के खिलाफ चोरी के आठ मामले दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बीते बुधवार रात वाहन चोरी के मामले में खोह नागोरियान का रहने वाले वाहन चोर नितेश सोनी को जयपुर के प्रतापनगर थाने लेकर पहुंची और पुलिस कस्टडी में बीते बुधवार दोपहर अचानक शुगर लेवल बढ़ जाने से नितेश सोनी की तबीयत बिगड़ी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरयूएचएस अस्पताल में उसे भर्ती करवाया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने नितेश सोनी को सवाईमान सिंह हॉस्पिस्टल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई।

नितेश के शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गई

बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के आरोप में मृतक नितेश सोनी को प्रतापनगर पुलिस हिरासत में लेकर थाने पहुंची और पूछताछ के दौरान नितेश सोनी की जमकर पिटाई की गई. इसके बाद नितेश के शरीर पर जगह-जगह नील पड़ गई. कहा जा रहा है कि जमकर पिटाई करने की वजह से नितेश की तबीयत खराब हुई।

Advertisement