Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: घोड़ी पर सवार होकर एक व्यक्ति शादी में जा रहा था, रास्ते में मिला मौत का कुंआ

राजस्थान: घोड़ी पर सवार होकर एक व्यक्ति शादी में जा रहा था, रास्ते में मिला मौत का कुंआ

जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात घोड़ी सहित सवार कुएं में गिर गया और दोनों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव को बाहर निकाले। क्या है पूरा मामला? घाटोली […]

Advertisement
राजस्थान: घोड़ी पर सवार होकर एक व्यक्ति शादी में जा रहा था, रास्ते में मिला मौत का कुंआ
  • June 18, 2023 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान के झालावाड़ जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात घोड़ी सहित सवार कुएं में गिर गया और दोनों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शव को बाहर निकाले।

क्या है पूरा मामला?

घाटोली थानाधिकारी इब्राहिम मोहम्मद ने बताया कि बींदा गांव में बीते शुक्रवार की रात एक विवाह समारोह में घोड़ी लाई गई थी. विवाह समारोह समाप्त होने के बाद घाटोली थाना क्षेत्र के पोलाव गांव के रहने वाले प्रभुलाल मीना के पुत्र रामलाल सवारी करने के लिए घोड़ी को ले गया और इसी दौरान अंधेरे होने की वजह से बींदा गांव के पास एक कुएं में घोड़ी सहित वो गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात का पता तब चला जब शादी में शामिल होने के लिए गांव के कुछ युवक उसी रास्ते से जा रहे थे तभी उनके साथ जा रहा 10 वर्षीय बालक उसी कुएं में गिर गया. जब बालक को निकालने के लिए उनके साथ के लोग कुएं में घुसे तो मौत का पता चला।

नहीं आए तो ग्रामीणों ने तलाश की

देर रात तक वो गांव में वापस नहीं आए तो ग्रामीणों ने खोज की. इस दौरान बीते शनिवार की सुबह कुएं में घोड़ी और उसके शव मिले। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पुत्र भूरालाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Advertisement