Rajasthan: सलूंबर जिले में करंट लगने से एक ही परिवार को 4 लोगों की मौत

जयपुर: राजस्थान के सलूंबर जिले के डिकिया ग्राम पंचायत के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की करंट से मौत हो गई. मरने वालों में परिवार का मुखिया समेत उनकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल है. मृतकों की पहचान 68 वर्षीय ओंकार मीणा, 65 वर्षीय उनकी पत्नी भंवरी देवी, 25 वर्षीय पुत्र देवीलाल और […]

Advertisement
Rajasthan: सलूंबर जिले में करंट लगने से एक ही परिवार को 4 लोगों की मौत

Deonandan Mandal

  • November 10, 2023 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान के सलूंबर जिले के डिकिया ग्राम पंचायत के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की करंट से मौत हो गई. मरने वालों में परिवार का मुखिया समेत उनकी पत्नी, बेटा और बेटी शामिल है. मृतकों की पहचान 68 वर्षीय ओंकार मीणा, 65 वर्षीय उनकी पत्नी भंवरी देवी, 25 वर्षीय पुत्र देवीलाल और 22 वर्षीय पुत्री मांगी देवी के रूप में हुई है।

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोडफला में रहने वाले ओंकार मीणा का परिवार घर पर मौजूद था. इस दौरान पास के पोल में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से घर में करंट फैल गया। करंट लगने से 68 वर्षीय ओंकार मीणा बुरी तरह झुलस गए और उनको बचाने के लिए उसकी पत्नी भंवरी मीणा, पुत्र देवीलाल और पुत्री मांगी दौड़े, लेकिन करंट इस तरह फैल हुआ था कि करंट ने चारों को चपेट में ले लिया. कुछ ही समय में चारों की मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी डिकिया सरपंच पुनम चंद मीणा को दी. इसके बाद सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद कूण थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और चारों शवों को सीएचसी लसाड़िया की मोर्चरी में रखवाया है. इसके बाद घटना की जानकारी ली।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement