Rajasthan RBSE Class 10th and 12th Pre Board Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं के लिए 3 प्री बोर्ड एग्जाम आयोजित करा रहा है. दो प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर और 1 जिला स्तर पर होगी. इसके अलावा बोर्ड पहली बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित करा रहा है. स्टूडेंट्स यहां अपना परीक्षा् शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पहली बार फरवरी में आयोजित करा रहा है. इसके अलावा पहली बार जनवरी में 3 प्री बोर्ड परीक्षाएं भी होंगी. 2 प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर और 1 प्री बोर्ड परीक्षा जिला स्तर पर आयोजित कराई जाएगी.
प्री बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र बोर्ड परीक्षा की तरह ही होगा. प्री बोर्ड परीक्षा छात्रों की तैयारी कराने के लिए आयोजित कराई जा रही है. प्री बोर्ड परीक्षा का समय बोर्ड परीक्षा की तरह 3 घंटे 15 मिनट का होगा.
प्री बोर्ड परीक्षाओं को चार दिन में ही कराना होगा. जिसके बाद स्कूल में ही कॉपी चेक करके परिणाम जारी किया जाएगा. इसके जरिए कमोजर बच्चों को चुना जाएगा और उन्हें रेमेडियल क्लास दी जाएगी, जिससे बोर्ड का रिजल्ट अच्छा आ सके.
पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों को भी प्री बोर्ड परीक्षा के जरिए एग्जाम पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा.
प्री बोर्ड परीक्षा से यह होगा फायदा
प्री बोर्ड परीक्षा से छात्रों को बोर्ड परीक्षा का अनुभव मिलेगा. इससे छात्र बोर्ड एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे. पहली बार बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न का अनुभव होगा. पूरे सिलेब्स पर आधारित जिला स्तर पर प्री बोर्ड परीक्षा का जिला स्तर पर छात्रों के परिणाम का आंकलन किया जा सकेगा. इसके आधार पर कमजोर छात्रों को एक्सट्रा क्लास दी जाएगी.
प्री बोर्ड एग्जाम शेड्यूल
पहली प्री बोर्ड परीक्षाएं 1 से 19 जनवरी के बीच स्कूल स्तर पर आयोजित होगी. दूसरी प्री बोर्ड परीक्षाएं 11 से 20 जनवरी तक स्कूल स्तर पर होंगी और तीसरी प्री बोर्ड परीक्षा 21 से 31 जनवरी के बीच जिला स्तर पर होगी.
Also Read, ये भी पढ़ें- SAIL Recruitment 2019: सेल में गेट के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई www.sail.co.in