प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ में भदरी राजघराने के राजा उदय प्रताप सिंह का धरना दूसरे दिन भी जारी है. सड़क किनारे बने मस्जिद नुमा गेट को हटाने की मांग को लेकर वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. बुधवार को शुरू हुए धरने को समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम कोशिशें की […]
प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ में भदरी राजघराने के राजा उदय प्रताप सिंह का धरना दूसरे दिन भी जारी है. सड़क किनारे बने मस्जिद नुमा गेट को हटाने की मांग को लेकर वह कुंडा तहसील परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. बुधवार को शुरू हुए धरने को समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने तमाम कोशिशें की लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम रही. वहीं, उनकी इस मांग को हिंदू समाज के लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.
कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह बुधवार की दोपहर तहसील परिसर पहुंचे थे. वहां वह एक बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए थे. इस बैनर में लिखा था ‘सड़क पर आर-पार बने मस्जिदनुमा गेट को प्रशासन द्वारा न हटाए जाने पर धरना’. लोगों ने देखा तो वो जुटना शुरू हो गए. वहीं, थोड़ी ही देर में बात पूरे क्षेत्र में फैल गई. देखते ही देखते लोगों का हुजूम जमा हो गया, यहां तक कि वकील भी अपना काम छोड़कर उनके समर्थन में आ गए.
धरने की सुचना पाकर एसडीएम और सीओ उन्हें मनाने पहुंचे लेकिन वो भी नाकाम रहे. उदय प्रताप का कहना कि सड़क पर बने उस गेट से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उन्होंने कहा कि हमें किसी के धर्म और त्योहारों से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, जिस तरह सड़क पर गेट बनाकर अपनी भाषा में कुछ लिखा गया है, यह गलत बात है. उसके नीचे से गुजरना लोगों की मजबूरी बन गया है, इसलिए इस गेट के हटाए जाने तक हम धरना देंगे.
इसके बाद डीएम और एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर राजा उदय प्रताप सिंह को मनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकामयाब रही. उन्होंने कहा कि जब तक गेट नहीं हटाया जाता धरना लगातार जारी रहेगा, यानी गुरुवार को दूसरे दिन भी तहसील परिसर में ये धरना जारी रहेगा. बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इस धरने का समर्थन भी कर रहे हैं.