Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट हुए राजा भैया के पिता, घर के बाहर फोर्स तैनात

मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट हुए राजा भैया के पिता, घर के बाहर फोर्स तैनात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया के पिता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। बाहुबली नेता के पिता राजा उदय प्रताप सिंह मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट रहेंगे। पुलिस प्रशासन को उदय प्रताप सिंह से सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने का खतरा है। राजा भैया के पिता विधि […]

Advertisement
मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट हुए राजा भैया के पिता, घर के बाहर फोर्स तैनात
  • July 16, 2024 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया के पिता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। बाहुबली नेता के पिता राजा उदय प्रताप सिंह मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट रहेंगे। पुलिस प्रशासन को उदय प्रताप सिंह से सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने का खतरा है। राजा भैया के पिता विधि व्यवस्था को प्रभावित करें इसलिए मुहर्रम की दसवीं से तीन दिन पहले सोमवार को उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

सहयोगियों के साथ नजरबंद

पुलिस ने भदरी गेट पर हाउस अरेस्ट किए जाने का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद तीन दिन तक उदय प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों का किसी तरह का आना-जान प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस कर्मियों ने राजा भैया के पिता को संदेश भेजा कि वो 17 जुलाई की रात तक हाउस अरेस्ट हो चुके हैं। तब तक वो पुलिस की सुरक्षा में अपने घर पर रहेंगे। उदय प्रताप सिंह के साथ-साथ उनके 11 सहयोगियों को भी हाउस अरेस्ट किया गया है।

कई सालों से हो रहे हाउस अरेस्ट

बता दें कि पिछले कई सालों से मुहर्रम की पूर्व संध्या पर राजा उदय प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों को प्रशासन द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है। हालांकि इस बार दो दिन पहले ही उन्हें नजरबंद कर लिया गया है। महल के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। भदरी से निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की कड़ी नजर है।

यूपी में बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस का ‘मेगा प्लान’ 9 अगस्त से बड़ा आंदोलन

Advertisement