यूपी: हमारे देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश कुछ न कुछ वजहों से सुर्खियों में रहता है. वहीं अब जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्य़क्ष रघुराज प्रताप सिंह यानी की राजा भैया पर अखिलेश यादव सॉफ्ट व्यावहार करते हुए दिख रहे हैं. राजा भैया को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये लड़ाई बड़ी है अगर जो लोग साथ देना चाहते है तो उनका स्वागत है.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि ममता बनर्जी यानी कि बंगाल की मुख्यमंत्री उनका और हमारा जो गठबंधन है वो एक सीट का है और वह हमारे ही साथ हैं. वहीं अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की जो मनमर्जी सरकार है उसको संविधान के समर्थन लोग हराने वाले हैं. लोग पीएम मोदी की मन की बात नहीं सुनना चाहते है, वो ये सुनना चाहते है कि संविधान क्या कहता है. देश मन-मर्जी करने वालों से नहीं चलेगा. अब देश का नागरिक मन की बात नहीं सुनना चाहता है , बल्कि वो संविधान की बात सुनना चाहता है. संविधान को बचाने के लिए हमारे बहुजन लोगों को हमारा साथ देना चाहिए.
अब आप सोच रहे होंगे कि कुंडा नरेश राजा भैया पर अखिलेश यादव सॉफ्ट क्यों दिख रहे हैं, तो बता दें कि उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने से इंकार कर दिया. राजा भैया ने साफ तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि वो इस लोकसभा चुनाव में किसी दल को समर्थन नहीं देंगे, हालांकि उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुद से ही फैसला लेने पर छोड़ दिया है.
कार्यकर्ताओं के मर्जी है कि वह अपने विवेक के मुताबिक किसी भी पार्टी का साथ दे सकते हैं. हालांकि राजा भैया के ऐसा करने पर कौशांबी और प्रतापगढ़ में खेल बिगड़ सकता है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि इन सीटों पर राजा भैया का काफी अच्छा पकड़ है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant: एक्ट्रेस राखी सावंत की हालत है गंभीर, पूर्व पति ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: Cannes 2024: बेटी आराध्या संग कांस के लिए निकली ऐश्वर्या, हाथ में चोट लगी देखकर फैंस हुए चिंतित
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…