लखनऊ। देश में आम चुनाव से पहले 15 राज्यों में राज्यसभा चुनावों(Rajya Sabha Election) के लिए मंच तैयार है। इस इलेक्शन में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर आज वोटिंग वोटिंग हो रही है। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती होगी और देर शाम तक नतीजे आएंगे।
वोटिंग के बीच जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राज्यसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी 8 सीटें जीतेगी।
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने बाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वो खुद ही उसमें गिरते हैं। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।
चुनाव आयोग ने पिछले महीने जिन 56 सीटों के लिए चुनाव का एलान किया था, उनमें से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और नई पार्टी में शामिल हुए अशोक चव्हाण तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन समेत 41 सीटें निर्विरोध चुनी गईं। ऐसे में यूपी की बाकी 10, कर्नाटक की 4 तथा हिमाचल प्रदेश 1 सीट पर आज वोटिंग हो रही है।
Gyanvapi मामले में मुस्लिम पक्ष ने किया बड़ा ऐलान, जानें हिंदू पक्ष की क्या है रणनीति
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…