लखनऊः प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया किस पार्टी को समर्थन देंगे, इसको लेकर अलग अलग बातें समय समय पर सामने आती रहती है। कभी राजा भैया समाजवादी पार्टी से संपर्क में रहते हैं, तो वहीं कभी राजा भैया भाजपा को अपना समर्थन देंगे ऐसी बातें सामने आती हैं। लेकिन आज यूपी विधानसभा सत्र में राजा भैया के इस बयान ने उनका कुनबा साफ कर दिया है।
सपा के एक विधायक ने संभल पर चर्चा करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। उसके बाद राजा भैया अपनी कुर्सी से खड़े हुए और सपा के उन विधायक का जवाब देने लगे। राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट के फैसले के बाद किया गया। अगर कोई पक्ष न्यायालय के सर्वे को बदलना चाहता है या चुनौती देना चाहता है तो वो बड़ी अदालत में जा कर अपील करता है, न कि पत्थरबाजी करना शुरू कर देता है। राजा भैया ने कहा कि कोर्ट अगर हमारे किसी भी धर्मस्थल का सर्वे करेगी तो हम उसका स्वागत करेंगे, सर्वे करवाएंगे। हम पत्थरबाजी नहीं करेंगे।
कुंदरकी को लेकर विपक्ष के नेता ने कहा कि कुंदरकी में वोट की लूट हुई थी, इसलिए वहां भाजपा जीत गई, क्योंकि वहां पर मुस्लिम वोट बैंक ज्यादा हैं इसलिए भाजपा का जीतना वहां संभव नहीं था। इस पर कटाक्ष करते हुए राजा भैया ने कहा कि, क्या रह जरूरी है कि जहां जो वोट बैंक ज्यादा होगा वहां उसी धर्म का विधायक चुना जाएगा। ऐसे तो जहां पर हिंदू वोटर्स ज्यादा हैं वहां मुस्लिम कैंडिडेट अगर जीतता हैं तो उसको भी वोट की लूट मानी जाए। इस तरह की बात को सदन की करवाई से हटाना चाहिए। यह एक विधायक का अपमान हैं।
राजा भैया के इन बयानों से उनका समर्थन भाजपा को मिलता दिख रहा है।
ये भी पढ़ेंः- 51 गत्ते भरकर नेहरू ने भेजी थी एडविना को चिट्ठियां, सोनिया ने दबा कर रखी; सामने आ गई तो हो जाएगा बवाल
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…