Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Raj Thackeray on Nana patekar Sexual Harassment MeToo: मीटू पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, नाना पाटेकर को बताया गंदा इंसान

Raj Thackeray on Nana patekar Sexual Harassment MeToo: मीटू पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, नाना पाटेकर को बताया गंदा इंसान

मीटू  कैम्पेन में आरोपों में घिरे एक्टर नाना पाटेकर पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नाना पाटेकर कभी-कभी अभद्र व्यवहार करते हैं लेकिन वे किसी का यौन शोषण नहीं कर सकते.

Advertisement
  • October 18, 2018 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अमरावती: Raj Thacekray on Nana patekar Tanushree Dutta Sexual Harassment MeToo:  मीटू  कैम्पेन में आरोपों में घिरे एक्टर नाना पाटेकर पर एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नाना पाटेकर कभी-कभी अभद्र व्यवहार करते हैं लेकिन वे किसी का यौन शोषण नहीं कर सकते.

नाना पर आरोपों पर क्या बोले ठाकरे?

अमरावती में एक कार्यक्रम में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मैं नाना पाटेकर को जानता हूं, वो कभी-कभी अभद्र व्यहार करते हैं लेकिन वे यौन शोषण जैसा अपराध नहीं कर सकते. कोर्ट इस मामले की जांच करेगी और अपना निर्णय देगी. यह एक जटिल मुद्दा है इस पर ट्विटर पर बहस नहीं करनी चाहिए.’

मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

ठाकरे ने आगे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कैम्पेन बढ़ती पेट्रोल कीमतों, रुपए के गिरते स्तर और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक चाल है. उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी महिला को कोई शिकायत है तो एमएनएस पार्टी उसकी पूरी मदद करेगी। महिलाएं डरे नहीं और खुलकर ऐसे लोगों का नाम बताएं, हमारी पार्टी उन्हें सबक सिखाएगी.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने साल 2008 में फिल्म ‘हार्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। तनुश्री फिल्म में एक गाने की शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स से सहमत नहीं थीं और उन्होंने बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी थी। तनुश्री ने 2008 में फिल्म छोड़ने की वजह से एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा उन पर हमले के आरोप भी लगाए गए थे. भारत में #MeToo की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने ही की थी जिसके बाद कई महिलाएं सामने आयीं और कई बड़ी हस्तियों के नाम इसमें उजागर हुए.

RSS Mohan Bhagwat Pitches Ayodhya Ram Mandir Ordinance: बीजेपी पर दबाव बढ़ा आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा- कानून लाकर राम मंदिर बनाए नरेंद्र मोदी सरकार

MJ Akbar Priya Ramani Sexual Harassment Case #MeToo: एमजे अकबर के प्रिया रमानी पर मानहानि के मुकदमे में सुनवाई आज

देखें वीडियो:

Tags

Advertisement