Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राज ठाकरे का केंद्र सरकार पर हमला- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है BJP, 2019 में होगा ‘मोदी मुक्त भारत’

राज ठाकरे का केंद्र सरकार पर हमला- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है BJP, 2019 में होगा ‘मोदी मुक्त भारत’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है. एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव जीतने लिए बीजेपी कुछ भी कर सकती है. बीजेपी देश में दंगे भी करवा सकती है. आगामी लोकसभा चुनाव में 'मोदी मुक्त भारत' करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा.

Advertisement
MNS Chief Raj Thackeray on Modi Govt
  • March 19, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर ‘मोदी-मुक्त भारत’ के लिए आह्वान किया है. राज ठाकरे रविवार को गुड़ी पर्व के मौके पर मुंबई में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. राज ठाकरे ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 2019 का चुनाव जीतने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है. राज ठाकरे ने आशंका जताते हुए कहा कि राम मंदिर को लेकर अगले कुछ महीने में देश में जातीय दंगा करवाया जा सकता है. यह सरकार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगी.

मनसे चीफ ने आगे कहा कि इतनी जल्दी राम मंदिर बनाने की आखिर क्या जरूरत है, 2019 का चुनाव हो जाने दो उसके बाद राम मंदिर बनाओ. राज ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर जरूर बनाना चाहिए लेकिन उसके लिए इस तरह की राजनीति करना ये गलत है. करीब एक घंटे के भाषण में मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि भारत को पहली बार 1947 में आजादी मिली, दूसरी बार 1977 में (आपातकाल के उपरांत हुए चुनाव के बाद) लेकिन 2019 में जब हम भारत को ‘मोदी मुक्त’ बनाएंगे तब हमारे देश को तीसरी बार आजादी मिलेगी. अब जनता को बीजेपी नहीं चाहिए.

राज ठाकरे ने कहा, ‘मोदी ने कहा था कि देश को ‘कांग्रेस मुक्त’ करना है लेकिन आज जनता को ‘मोदी मुक्त भारत’ चाहिए. मेरा सभी पार्टियों से आह्वान है कि सब एक साथ आए और ‘मोदी मुक्त भारत’ करें.’ राज ठाकरे ने नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अगर देश में सत्ता परिवर्तन हुआ और नोटबंदी की जांच हुई तो 1947 के बाद का यह सबसे बड़ा घोटाला निकलेगा.’ 2019 चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी की रणनीति बताते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दाऊद इब्राहिम को लेकर मोदी सरकार के पास दूसरा प्लान है. चूंकि दाऊद खुद भारत आना चाहता है और उसने कुछ शर्तें रखी हैं. उसकी केंद्र सरकार से बातचीत चल रही है. बीजेपी यह दिखाना चाहती है कि दाऊद को वह लोग भारत लेकर आए हैं.

राज ठाकरे ने दावा करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन के जरिए मुंबई और महाराष्ट्र को बांटने की एक चाल चली जा रही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की लगातार विदेश यात्राओं पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर पकौड़े बेचना रोजगार है तो क्या मोदी आटा खरीदने के लिए दुनिया भर में घूम रहे हैं?’ ठाकरे ने अपनी स्पीच में श्रीदेवी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई और उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान देना सरासर गलत है. करीब एक घंटे के अपने पूरे भाषण में राज ठाकरे ने कहीं भी शिवसेना या उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे का जिक्र नहीं किया.

गुजरात चुनाव पर बोले हार्दिक पटेल, राहुल गांधी से मुलाकात होती तो नहीं जीत पाती भाजपा

Tags

Advertisement