रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी कारवाई की खबर आ रही है. जहां ईडी की छापेमारी आज सुबह से चल रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, महासमुंद, दुर्ग, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट सहित कई नेताओं के यहां छापेमारी की है। साथ ही इस छापेमारी में प्रदेश के कई बड़े अफसरों के ठिकानों घेरे में है। ईडी का यह अभियान सुबह करीब 5 बजे से जारी है।
अब तक छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी छापेमारी बताई जा रही है। करीब दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। जिन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की गई है, उनमें से अधिकांश सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं। दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर में सीए विजय मालू के घर पर छापा पड़ने की खबर है। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई निवास पर, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी गई है।
माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित मकान पर भी छापेमारी की जा रही है। महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ईडी के अधिकारियों के पहुंचने की सूचना है। अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के यहां भी रेड पड़ी है। बता दें कि यह पूरा मामला कोयले से जुड़ा बताया जा रहा है। इससे पहले इस मामले में कुछ नेताओं के घर पर आईटी की रेड पड़ी थी।
Mulayam Singh Cremination: आज राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार
जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का सोमवार को निधन हो गया। उनके जाने से भारतीय…
विदेश मंत्री S. जयशंकर आज यानि 24 दिसंबर से अमेरिका की अपनी छह दिवसीय यात्रा…
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…