Raipur Arang: एक ही परिवार के 3 बच्चो की मौत, अमरूद पेड़ से सीधे कुएं में जा गिरे तीनों बच्चे

नई दिल्ली: रायपुर आरंग के चरौदा गांव में रविवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ चढ़े थे, इसी दौरान एक सार्वजनिक कुआं में तीनों गिर गए. तभी यह घटना हुई। क्या है पूरा मामला? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक […]

Advertisement
Raipur Arang: एक ही परिवार के 3 बच्चो की मौत, अमरूद पेड़ से सीधे कुएं में जा गिरे तीनों बच्चे

Deonandan Mandal

  • July 10, 2023 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: रायपुर आरंग के चरौदा गांव में रविवार को एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ चढ़े थे, इसी दौरान एक सार्वजनिक कुआं में तीनों गिर गए. तभी यह घटना हुई।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर आरंग के चरौदा गांव में रविवार को तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. इसी दौरान अचानक अमरूद पेड़ की टहनी टूट गई और तीनों बच्चे पेड़ के पास एक सार्वजनिक कुएं में जा गिरे. जब तीनों बहुत देर तक घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया. इस दौरान घरवालों की नजर अचानक कुएं के निकट के अमरूद पेड़ की टहनी टूटी हुई दिखी तो उन्हें शक हुआ. इसके बाद जब उन्होंने कुएं में देखा तो तीनों बच्चों के शव सार्वजनिक कुएं में तैर रहे थे. इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. वहीं मृतकों की पहचान 8 वर्षीय केशर साहू, 5 वर्षीय उल्लास साहू और 4 वर्षीय पेयस साहू के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement