उत्तराखंड में बारिश का कहर, रुड़की में ढह गई इमारत, 2 बच्चों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने तबाही मचा रखी है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच रूड़की के भारापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश के कारण एक इमारत ढह गई. इस घटना में 12 लोग मलबे में दब गए और दो की मौके पर ही मौत […]

Advertisement
उत्तराखंड में बारिश का कहर, रुड़की में ढह गई इमारत, 2 बच्चों की मौत

Manisha Shukla

  • July 31, 2024 11:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने तबाही मचा रखी है. राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच रूड़की के भारापुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश के कारण एक इमारत ढह गई. इस घटना में 12 लोग मलबे में दब गए और दो की मौके पर ही मौत हो गई. इमारत गिरते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

मानसून के चलते उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश हो रही है. इस बीच रुड़की में एक इमारत ढह गई. मकान के मलबे में करीब 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

मलबे में 12 लोगों के फंसे होने की आशंका

रूड़की के भारापुर गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मकान के मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया. इस बीच ग्रामीणों ने 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया, जबकि दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो बच्चे जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को छोड़कर चले गए.

इमारत गिरने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा. घर गिरने की आवाज से आसपास के लोग घबराए हुए नजर आ रहे हैं. गांव में हंगामा मचा हुआ है. घटना रूड़की के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव की है.

ग्रामीण भयभीत हो गये

हादसे के बाद ग्रामीणों का कहना है कि घर गिरने की जोरदार आवाज आई, जिससे हम सभी डर गये. बाद में पता चला कि बारिश के कारण एक इमारत ढह गई है. खबर मिलते ही हम सभी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. आपको बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। खबर लिखे जाने तक इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़े:-

बरसात के मौसम में न खाएं ये हरी सब्जियां, बिगड़ जाएगी सेहत

गजब! बल्ला लेकर क्रिकेट स्टाइल में चोरी करने निकला चोर, कैमरे में कैद हुई हरकत

मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं ये 5 ड्रिंक्स, जानिए इसके फायदे

दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 

Tags

Advertisement